मोबाइल में सॉफ्टवेयर डालना सीखे , सिर्फ 3 स्टेप में

ये स्किल सिखने के लिए आपके पास 3 चीज होना चाहिए| एक ख़राब मोबाइल , usb केबल और एक कंप्यूटर या लैपटॉप| इसके बाद आपके पास जिस भी ख़राब कंपनी का मोबाइल है उसका मॉडल नंबर ध्यान में रखें| जैसे मान लेता हूँ मेरे पास जिओनी एम 2 है | तो मैं गूगल पर सर्च करूँगा फ्री डाउनलोड स्टॉक रोम ऑफ़ जिओनी एम 2 उसके बाद कोई भी वेबसाइट ओपन करके स्टॉक रोम डाउनलोड करना है|


उसके बाद आपको फ़्लैश टूल डाउनलोड करना है | तो इसके लिए गूगल पर जा कर सर्च करेंगे फ्री डाउनलोड फ़्लैश टूल और किसी भी वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं | इसके बाद एंड्राइड usb ड्राईवर भी इनस्टॉल करना होगा| ये सब टूल इनस्टॉल करने के बाद आपका काम यहाँ से स्टार्ट होता है|


आपको फ़्लैश टूल को रन करना है उसके बाद वहां आपको स्कैटर फाइल का आप्शन मिलेगा , स्कैटर फाइल आपको स्टॉक रोम में मिलेगा जो आपने डाउनलोड किया है| उसके बाद आपको अपने फ़ोन से बैटरी निकल देना है| धयान रहे मोबाइल से बैटरी, सिम और मेम्मोरी कार्ड सब कुछ निकाल दें| उसके बाद usb केबल की मदद से अपने फ़ोन को लैपटॉप से कनेक्ट करें| उसके बाद स्टार्ट पर क्लिक करें 5-6 मिनट के अन्दर आपका फ़ोन नया जैसा हो जायेगा|


उम्मीद करता हूँ की आपको यह ट्रिक जरुर पसंद आएगा| आपको पसंद आता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें | ऐसे ही कंटेंट देखनें के लिए हमें फॉलो जरुर करें|